Indian Army Agniveer Admit Card 2025: अग्निवीर की भर्ती में किया गया बड़ा बदलाव, परीक्षा से पहले नियमो को जान लें

Indian Army Agniveer GD Admit Card 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए कुछ विशेष पोस्टों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, और बचे हुए सभी भर्तियों के लिए आज एडमिट कार्ड जारी होने की सम्भावना हैं। सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई के बीच होने की सम्भावना है। अगर आप भी अग्निवीर बनना चाहते हैं तो आपको इस बार भर्ती के लिए हुए बदलाव पर ध्यान देना जरूरी है।

अग्निवीर परीक्षा में अब 1600 मीटर की दौड़ के लिए चार कैटेगरी बनाई गयी हैं। इसी के अनुसार, अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। दौड़ के लिए उम्मीदवारों को 30 सेकंड का अतिरिक्त समय मिलेगा, और अब 6 मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर भी क्वालीफाई माना जाएगा।

यहाँ चार केटेगरी होती हैं

ग्रुप 1

इसमें जो पार्टिसिपेट करके 5 मिनट 30 सेकंड में रनिंग ख़तम करता है उसे 60 अंको की प्राप्ति होती है।

ग्रुप 2

इसी तरह यदि कोई 5 मिनट 30 सेकंड से 5 मिनट 45 सेकंड मई रनिंग समाप्त करता है तो उसे 48 अंक दिए जाते है ।

ग्रुप 3

5 मिनट 46 सेकंड से 6 मिनट के बीच 36 अंक मिलते है ।

ग्रुप 4

6 मिनट 1 सेकंड से 6 मिनट 15 सेकंड तक 1.6 किलोमीटर दौड़ने पर 24 अंक दिए जाते हैं ।

इसके बाद आने वाले सभी पार्टिसिपेंट को फ़ैल घोषित किया जाता है इसलिए यदि कोई अग्निवीर बनना चाहता है तो उसके लिए है की इन बातो का ध्यान रखे ।

अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर लें।

किस कैटगिरी के लिए निकली है भर्ती

  • अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
  • महिला सैन्य पुलिस
  • अग्निवीर (तकनीकी)
  • धार्मिक शिक्षक (Religious Teacher)
  • हवलदार सर्वेयर (Havildar Surveyor)
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास)
  • अग्निवीर क्लर्क
  • नर्सिंग सहायक
  • सिपाही फार्मा (Sepoy Pharma)
  • सिपाही ड्रेसर (Sepoy Dresser)
  • अन्य विशेष श्रेणियां

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2025 परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखें

(Post)(Exam Date)
अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD)30 जून – 03 जुलाई 2025
अग्निवीर ट्रेड्समैन03 – 04 जुलाई 2025
अग्निवीर टेक्निकल04 जुलाई 2025
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)07 जुलाई 2025
अग्निवीर महिला मिलिट्री पुलिस (WMP)07 जुलाई 2025
सोल्जर टेक्निकल (NA)08 जुलाई 2025
हवलदार एजुकेशन08 जुलाई 2025
सिपाही (फार्मासिस्ट)09 जुलाई 2025
जेसीओ धार्मिक शिक्षक (RT)09 जुलाई 2025
जेसीओ कैटरिंग09 जुलाई 2025
हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर (SVY)09 जुलाई 2025
क्लर्क/SKT टाइपिंग टेस्ट10 जुलाई 2025

अगर किसी पार्टिसिपेंट के एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो उसे तुरंत बताना चाहिए, जिससे वो गलती ठीक हो सके और वो अग्निवीर की भर्ती परीक्षा कोई समस्या न आये

Leave a Reply